Advertisement

मुख्य सचिव से मारपीट में दो और आप विधायकों से होगी पूछताछ

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ 19 फरवरी की रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई कथित...
मुख्य सचिव से मारपीट में दो और आप विधायकों से होगी पूछताछ

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ 19 फरवरी की रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई कथित मारपीट की घटना में आम आदमी पार्टी के विधायकों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। दिल्ली पुलिस ने आज समन जारी कर दो और विधायकों नितिन त्यागी  और राजेश ऋषि को पूछताछ के लिए बुलाया है।


सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव के साथ हुई घटना में इन दोनों विधायकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इन दोनों को आज शाम चार बजे सिविल लाइस पुलिस लाइंस थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया।

राजेश ऋषि जनकपुरी और नितिन त्यागी लक्ष्मीनगर से विधायक हैं। इस मामले में ओखला से विधायक अमानतुल्ला खां और देवली के प्रकाश जारवाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। मुख्य सचिव के साथ घटना के दौरान ऋषि और त्यागी भी वहां मौजूद थे। मुख्यमंत्री आवास में उस समय केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन, उप मुख्यमत्री मनीष सिसोदिया सहित 11 विधायक मौजूद थे।
23 फरवरी को पुलिस की एक टीम ने मुख्यमंत्री आवास में लगे सीसीटीवी की फुटेज को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच की है। पुलिस ने हार्ड डिस्क भी जब्त कर लिया है। पुलिस मुख्यमंत्री के सलाहकार जैन से भी इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad