दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ 19 फरवरी की रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई कथित मारपीट की घटना में आम आदमी पार्टी के विधायकों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। दिल्ली पुलिस ने आज समन जारी कर दो और विधायकों नितिन त्यागी और राजेश ऋषि को पूछताछ के लिए बुलाया है।
Delhi Chief Secy alleged assault case: Police summons AAP MLAs Nitin Tyagi and Rajesh Rishi, asking them to join the probe.
— ANI (@ANI) March 1, 2018
सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव के साथ हुई घटना में इन दोनों विधायकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इन दोनों को आज शाम चार बजे सिविल लाइस पुलिस लाइंस थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया।
राजेश ऋषि जनकपुरी और नितिन त्यागी लक्ष्मीनगर से विधायक हैं। इस मामले में ओखला से विधायक अमानतुल्ला खां और देवली के प्रकाश जारवाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। मुख्य सचिव के साथ घटना के दौरान ऋषि और त्यागी भी वहां मौजूद थे। मुख्यमंत्री आवास में उस समय केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन, उप मुख्यमत्री मनीष सिसोदिया सहित 11 विधायक मौजूद थे।
23 फरवरी को पुलिस की एक टीम ने मुख्यमंत्री आवास में लगे सीसीटीवी की फुटेज को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच की है। पुलिस ने हार्ड डिस्क भी जब्त कर लिया है। पुलिस मुख्यमंत्री के सलाहकार जैन से भी इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।