Advertisement

दर्दनाक हादसा: कार में दम घुटने से दो बच्चियों की मौत

गुड़गांव में कादरपुर इलाके में खेलते-खेलते दो बच्चियां कार में लॉक हो गईं। कई घंटे बाद पिछली सीट पर मिले दोनों बहनों के शव। दम घुटने से हुई मौत।
दर्दनाक हादसा: कार में दम घुटने से दो बच्चियों की मौत

अनजाने में कार के भीतर लॉक होने के बाद दम घुटने से गुड़गांव में दो बच्चियों की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार को गुड़गांव के कादरपुर इलाके में हुआ जब खेलते-खेलते दो सगी बहनें कार में बंद हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार, चार साल की हिमांशी और दो वर्ष की पिंकी लुका-छिपी खेल रही थी और दोनों ने अपने आप को गलती कार में बंद कर लिया।

जब काफी देर खोजने के बाद भी दोनों के पिता को बच्चियां नहीं मिलीं तो वह पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने के लिए घर से निकलने लगे। जैसे ही उन्‍होंने कार खोली, दोनों को वहां देखकर उनके होश उड़ गए। बेहोश हालत में मिलीं बच्चियों को तुरंत पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि यह कार मकान से काफी दूर खड़ी थी, जिसकी वजह से कार में बंद बच्चियों को किसी ने नहीं देखा। शायद उनके चिल्‍लाने की आवाज भी किसी तक नहीं पहुंची। कई घंटों तक बच्चियां गाडी में बंद रहने के बाद दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad