भारी बारिश के कारण दिल्ली और एनसीआर ठप हो गए हैं। सड़कों पर जलजमाव है और जबरदस्त ट्रैफिक जाम लगा है। बुधवार सुबह से ही दिल्ली में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी, साउथ और साउथ-ईस्ट एनसीआर के साथ दिल्ली, भिवानी, रोहतक, इंदिरा गांधी हवाई अड्डा, द्वारका, आरके पुरम, गुड़गांव, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा में बारिश जारी रहेगी। बारिश से जलभराव होने के कारण अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जॉन केरी ट्रैफिक जाम में फंस गए।
अस्पतालों की परंपरागत अवधारणा से हटकर नए तरीके से चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने वाली स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनी मेड हार्बर ने भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। यह पूरा निवेश बुनियादी संरचनाओं के विकास, अनुसंधान एवं विकास, एचआर प्रशिक्षण, विपणन एवं प्रचारात्मक गतिविधियों में किया जाएगा।