इस हमले में घायल जयवीर और उनके फूफा भूपसिंह घायल हो गए हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जयवीर और भूपसिंह सब्जी बेचने का काम करते हैं और पशुपालक भी हैं। वे अपनी गाय को लेकर लौट रहे थे तभी गोरक्षा दल के चार लोगों ने गो तस्कर समझकर इनपर हमला कर दिया और उल्टा उन्हीं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी।
भूपसिंह ने बताया , ‘जिन चार लोगों ने उनपर हमला किया उन्होंने पूछा भी नहीं कि हम गाय कहां से लेकर आ रहे हैं।’
एक मुसलमान ने गाय दी थी दान में
ग्रेटर नोएडा के सिरसा खदारपुर गांव के रहने वाले जयवीर और भूपसिंह के मुताबिक एक मुसलमान ने उन्हें गाय दान में दी थी। जब गाय दान में देने वाले थाने पहुंचे तो सच्चाई सामने आ गई। फिलहाल पुलिस ने हमला करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है।
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के ही बिसहड़ा गांव में गो हत्या के शक में अखलाक नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी।