Advertisement

ताजमहल के निकट ड्रोन उड़ाते पकड़े गए दो पर्यटक

आगरा के अतिसुरक्षित क्षेत्र ताजमहल के निकट पुलिस ने आज दो विदेशी पर्यटकों को ड्रोन उड़ाते हुए पकड़ा...
ताजमहल के निकट ड्रोन उड़ाते पकड़े गए दो पर्यटक

आगरा के अतिसुरक्षित क्षेत्र ताजमहल के निकट पुलिस ने आज दो विदेशी पर्यटकों को ड्रोन उड़ाते हुए पकड़ा है। इन दोनों में से एक पर्यटक विदेशी है। इनसे पूछताछ की जा रही है।


पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार यह घटना ताजमहल के दक्षिणी गेट के निकट हुई। यहां स्थित एक होटल से ये दोनों पर्यटक ड्रोन उड़ा रहे थे।

आगरा के सिटी एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हमें सुबह ताजमहल के निकट ड्रोन उड़ाए जाने की सूचना मिली थी। इसे एक दो पर्यटक उड़ा रहे थे जिसमें एक विदेशी था। उन्होंने बताया कि होटल के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा इस मामले से जो लोग भी जुड़े होंगे उसने पूछताछ की जा रही है। सिंह ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad