वो शादी की सभी रस्मों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देख सकेगा। सुरक्षा एजेंसियां दाऊद की इस गतिविधी पर नजर रखेंगी ताकि उनको पता चल सके कि वह कहां छिपा है।
डॉन ने निकाह आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उसने मुंबई में अपने गुर्गों को खास निर्देश दिए हैं कि इस शादी में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच और खुफिया एजेंसियां भी इस शादी पर पैनी नजर रख रही हैं। अलीशाह पारकर दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का बेटा है। अलीशाह के साथ आयशा का निकाह होना है। आयशा मुंबई के बड़े कारोबारी शिराज नागानी की बेटी है।
2014 में बहन की मौत के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी खुद दाऊद ने उठा ली थी वहीं अलीशाह का बड़ा भाई दानिश 2006 में सड़क हादसे में मारा गया था। मई 2015 में हसीना की बेटी उमैरा की शादी सादगी भरे माहौल में हुई थी। कार्ड में दी गई जानकारी के मुताबिक मुंबई के नागपाड़ा में रहने वाले दाऊद के भांजे का निकाह रसूल मस्जिद में होगा। शाम को जुहू के ट्यूलिप स्टार होटल में शानदार रिसेप्शन रखा गया है। निकाह में दाऊद का भाई इकबाल कासकर और उनकी बहनें जैतून और फरजाना अपने परिवार के साथ शरीक हो सकती हैं।