जानकारी के मुताबिक, हाईस्कूल का रिजल्ट 81.18% रहा है।10वीं में फतेहपुर की तेस्जवी ने टॉप किया है। तेजस्वी को 95.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। हरदोई के क्षितिज और नवनीत दिवाकर दोनों संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, 12वीं में फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया है, जिसे 96.20 फीसदी अंक मिले हैं।
यूपी बोर्ड के सूत्रों और मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों का कहना था कि इस बार का रिजल्ट पिछले सालों की तरह अच्छा महसूस नहीं कराएगा। परीक्षा परिणाम आने से पहले यूपी बोर्ड की सचिव शैल यादव ने कहा था कि हर वर्ष एग्जाम में सख्ती बरती जाती है। इस बार भी वही सख्ती की गयी है। मूल्यांकन और सेंटरों को लेकर थोड़ा सा जरूर एहतियात बरता गया है। मेरी शुभकामना है कि मेहनत करने वाले सभी स्टूडेंट्स अच्छे नंबरों से पास हों और नकल के बूते पास होने वालों को सबक मिले।
इस बार 503 छात्रों ने छोड़ दी थी परीक्षा
इस वर्ष 10वीं और 12वीं में कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें से 5 लाख 54 हजार 503 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी और कुल 54 लाख 66 हजार 531 छात्र परीक्षा में बैठे। इसके अलावा इस बार दो हजार से ज्यादा नकल करने वाले पकड़े गए। परीक्षा के दौरान 600 से ज्यादा स्कूलों को ब्लैक लिस्टेड भी किया गया। 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 257 केन्द्रों पर 27 अप्रैल से शुरू होकर 15 दिनों में पूरा किया गया।
90% से अधिक अंक वाली कॉपियां दोबारा जांची गईं
बोर्ड ने पहली बार पूरे प्रदेश से दागी जिलों की कॉपियां अलग से इलाहाबाद के जीआईसी कॉलेज में मंगवाकर चेक करवाईं। बोर्ड ने इस बार 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं की कॉपियां दोबारा जांचने के आदेश दिए गए थे। इसका सीधा असर मूल्यांकन पर पड़ा है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा और बोर्ड सचिव ने बताया कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों के भीतर अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र संबंधित विद्यालयों पर पहुंच जाएगा, जिससे स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में कोई परेशानी न हो। स्टूडेंट्स अंकपत्र का विवरण नेट से डाउनलोड कर सकते हैं।
पांच सालों में कुछ ऐसा रहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
- वर्ष 2012 में 10वीं में 83. 75% लड़के पास हुए थे। 12वीं में 88.40% स्टूडेंट पास हुए थे।
- वर्ष 2013 में 10वीं में 86.63, 12वीं में 92.68%।
- वर्ष 2014 में 10वीं में 86.71 और 12वीं में 92.21%।
- वर्ष 2015 में 10वीं में 83.74 और 12वीं में 88.83%।
- वर्ष 2016 में 10वीं में 87. 66 और 12वीं में 87.99% रिजल्ट रहा है।