Advertisement

यूपी : राहुल गांधी के कार्यक्रम में हाथापाई, पुलिस ने किया हस्तक्षेप

उत्तर प्रदेश के सोलन में राहुल गांधी के एक कार्यक्रम में हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद पुलिस को मजबूरन...
यूपी : राहुल गांधी के कार्यक्रम में हाथापाई, पुलिस ने किया हस्तक्षेप

उत्तर प्रदेश के सोलन में राहुल गांधी के एक कार्यक्रम में हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद पुलिस को मजबूरन हस्तक्षेप करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के समर्थकों के बीच संघर्ष से उपद्रव जैसे हालात बन गए। भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी के मुताबिक,  पुलिस कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने आए लोगों पर लाठी मार रही थी।

कोरी ने मीडिया को बताया कि बेकसूर लोगों को लाटी से मारा जा रहा था। जैसे ही मुझसे इसका पता चला तो मैं यहां आ गया। मुझे फोन आया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों पर हमला किया गया, लेकिन जब मैं पुलिस से बात करना गया तो मुझ पर भी हमला किया गया।      

इस बीच पुलिस अधिकारियों और अमेठी के विधानपार्षद दीपक सिंह के बीच तीखी बहस भी हुई। बता दें कि राहुल गांधी ने अमेठी में आज एक भी रैली की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad