Advertisement

सीएम योगी का निर्देश- प्रदेश में 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं

 उत्तर प्रदेश में कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। इसी...
सीएम योगी का निर्देश- प्रदेश में 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं

 उत्तर प्रदेश में कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को नया निर्देश जारी किया है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि राज्य में 30 जून तक किसी भी तरह की सार्वजनिक सभा की अनुमति न दी जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि उसके बाद परिस्थितियों पर विचार करते हुए कोई निर्णय लिया जाएगा। टीम-11 के साथ हुई बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है।

बता दें कि यूपी सीएम कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने के प्रयास में अपनी कोर टीम के साथ रोज करीब एक घंटा तक बैठक करते हैं। इस बैठक में अभी तक की स्थिति के साथ आगे की योजना पर चर्चा होती है। टीम 11 की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अधिकारियों से कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में फोकस टीम बनाइए। किसी भी सूरत में वायरस के संक्रमण का प्रसार नहीं होना चाहिए।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,621 पहुंची 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीज तेजी से बढ़े हैं। अब भी कुछ जिलो में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,621 हो गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक इस वायरस से 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुलिस, डॉक्टर्स पर भी हो चुके हैं हमले

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से लड़ रहे पुलिस जवानों और स्वास्थ्यकर्मियों पर अब तक हमलों की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ वक्त पहले मुरादाबाद में पुलिस पार्टी पर हुआ हमला काफी चर्चा में रहा था। हालांकि हमले के बाद सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। इस बीच केंद्र सरकार भी स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए नया अध्यादेश ला चुकी है।

अधिकारियों को दे चुके हैं कड़े निर्देश

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी तय कर चुके हैं। उन्होंने सभी थानेदारों को निर्देश दिया था कि अगर वे कोरोना संक्रमितों की तलाश नहीं कर सके तो इसके जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही योगी ने डीएम और एसपी की जवाबदेही भी इस दौरान तय की थी।

हजारों छात्रों को वापस लाए

राजस्थान के कोटा में फंसे यूपी के हजारों छात्रों को भी योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉकडाउन के दौरान निकाला गया है। सैंकड़ों बसों के माध्यम से हजारों छात्रों को प्रदेश में वापस लाया गया। वापस लौटने के बाद सभी छात्रों को क्वारेंटाइन किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad