उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनके ड्राइवर को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर के पैर पर चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक हसनगंज के पास अपोजिट साइड से आ रही एक प्राइवेट व्हीकल नवनीत सहगल की एम्बसेडर गाड़ी से टकरा गई, जिसमें नवनीत सहगल के अलावा अन्य 5 लोग घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही उन्नाव के डीएम और एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रामा सेंटर पर तमाम बड़े अधिकारी भी पहुंचेे।
सपा प्रमुख मुलायम सिंह के जन्मदिन के अवसर पर 21 नवंबर को अखिलेश आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। इससे 3 दिन पहले शुक्रवार को एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेनों की लैंडिंग और टेकऑफ का रिहर्सल होना था। इसी प्रोग्राम के तहत नवनीत सहगल और कई अधिकारी उन्नाव गए हुए थे। जहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया।