Advertisement

यूपी में एक बार फिर एसिड अटैक का शिकार हुईं दो नाबालिग, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को बरेली में दो नाबालिग लड़कियों पर एसिड से हमला किया गया।
यूपी में एक बार फिर एसिड अटैक का शिकार हुईं दो नाबालिग, हालत गंभीर

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक,  उत्तर प्रदेश के बरेली में आज एक बार फिर कुछ अज्ञात लड़कों ने मिलकर दो नाबालिग लड़कियों पर एसिड फेंक दिया। इस हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे के पीछे के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद भी कानून-व्यवस्था की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज कहीं हत्या, कहीं बलात्कार तो कहीं लूट की वारदात सामने आती है। पिछली सरकार के मुताबिक राज्य में योगी सरकार के आने के बाद सूबे में होने वाले क्राइम में बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं।  

बता दें कि इस घटना से पहले यूपी के बलिया में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ था। इस घटना से आहत लड़की के पिता की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। इस वर्ष जून माह में बिहार की एक एसिड अटैक पीड़िता चंचल पासवान की मौत हो गई, चंचल ने न्याय के लिए अपनी आवाज बुलंद की थी और अपने जैसी दूसरी लड़कियों की भी लड़ाई लड़ रही थी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad