Advertisement

यूपी: फिल्म सिटी का रोडमैप तैयार, होंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि नोएडा सेक्टर-21 में यमुना एक्सप्रेस-वे से...
यूपी: फिल्म सिटी का रोडमैप तैयार, होंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि नोएडा सेक्टर-21 में यमुना एक्सप्रेस-वे से बनने वाली फिल्म सिटी अपने-आप में अनोखी होगी। फिल्मकारों को सिर्फ फिल्म का बजट लाना होगा, बाकी की सुविधा राज्य सरकार देगी। यदि ऐसा वाकई में होता है तो ये फिल्म उद्योगों से जुड़े लोगों के लिए अच्छी बाते हो सकती हैं लेकिन अभी इसके धरातल पर उतरने में वक्त है। हालांकि, योगी सरकार ने फिल्म सिटी को बनाने का रोडमैप तैयार कर लिया है। सीएम योगी की माने तो सरकार इसे वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के तले दुनिया की नंबर वन फिल्म सिटी बनाएगी। सपने अभी दूर हैं क्योंकि 1986-88 में बने नोएडा फिल्म सिटी का क्या हाल हुआ किसी से छुपा नहीं है।
 
सीएम योगी के इस सपने को सच करने की जिम्मेदारी यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी को सौंपी गई है। यमुना अथॉरिटी हीं पूरा खाका तैयार करेगी। इस फिल्म सिटी को इस तरह से बनाने पर विचार किया जा रहा है जहां फिल्मी दुनिया के लोग हैं, जो फिल्मकार हैं, उन्हें पूरी सुविधा इस फिल्म सिटी में मिल सके। राज्य सरकार फिल्म सिटी अपनी महत्वपूर्ण परियोजना के साथ-साथ रोजगार से भी जोड़कर देख रही है। वहीं, फिल्मकारों का मानना है कि यहां वो पहले सूटिंग करने के लिए आते थे, लेकिन यदि ऐसी सुविधाएं राज्य सरकार की तरफ से मिलती है तो ये उनके उद्योग के लिए फायदा होगा।
 
रोडमैप में इन सुविधाओं का जिक्र 
 
प्री और पोस्ट प्रोडक्शन की सुविधाएं मिल सकती है। इसके अलावा हाईटेक नवीनतम टेक्नोलॉजी देने की बात कही गई है। वहीं, फिल्म सिटी में स्टेट ऑफ आर्ट स्टूडियो और पोस्ट प्रोडक्शन की सभी सुविधाएं एक साथ होंगी। 
 
फिल्म यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव
  
बने रोडमैप के मुताबिक फिल्म सिटी में हेलीपैड भी बना होगा जहां पर छोटे से लेकर बड़े हेलीकॉप्टर लैंड कर सकते हैं। सरकार और फिल्मी जगत से जुड़े लोग इस जगह को इसलिए भी अहम मान रहे हैं क्योंकि यहां से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर तैयार होने को है। कनेक्टिविटी के लिहाज से ये महत्वपूर्ण हो सकता है। फाइव स्टार होटल, थ्री स्टार और बजट होटल की भी व्यवस्था होंगी। मल्टी लेवल पार्किंग की भी सुविधा फिल्म सिटी की तरफ से मुहैया कराया जाएगा। यहां पर एक फिल्म यूनिवर्सिटी बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
 
राज्य सरकार की ये भी योजना है कि यहां देशभर के गांव की खास झलक सेट को तैयार किया जाए। मंदिर चर्च ,गुरुद्वारा भी बनाए जाने की बात है। यानी यदि सीएम योगी की फिल्म सिटी को लेकर ये सभी योजनाएं धरातल पर उतरती है तो बहुरंगी भारत की झलक देखने को मिल सकती है।
 
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल कहते हैं, "फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता का प्रोजेक्ट है और इसे 350 एकड़ मे बनाया जायेगा। योजना को जमीन पर लाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। कंसलटेंट के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हॉलीवुड ,बॉलीवुड और टॉलीहुड इन सबके तुलनात्मक जो तकनीक है, उन सबका आकलन करके हम इस नई फिल्म सिटी  को सबसे हाईटेक तरीके से बनाने पर काम कर रहे हैं। प्रदेश के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण परियोजना है।"
 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad