उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के नाम पर मारपीट का मामला सामने आया है। पश्चिमी यूपी के बागपत में लव जेहाद के नाम पर हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने कथित लव जेहाद आरोपियों के साथ जमकर मारपीट की।
Hindu Yuva Vahini workers thrash man in Baghpat court premises alleging 'love jihad' pic.twitter.com/siDUNxVcsq
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2018
ये पूरा वाकया बागपत जिले के कोर्ट परिसर में हुआ। मीडिया रिपोर्ट को मुताबिक बागपत तहसील में कोर्ट मैरिज के लिए कुछ लोग पहुंचे थे। युवा वाहिनी के सदस्यों का आरोप है कि ये लोग पंजाब से एक लड़की को भगाकर लाए हैं और उससे जबरन शादी करने जा रहे थे। जिनका धर्म लड़की से अलग है।