ताजा मामला मैनपुरी का है। यहां एक पुलिसवाले ने गांव में हुए झगड़े की शिकायत लेकर पहुंची बहनों के साथ छेड़छाड़ किया। घटना सामने आने के बाद आरोपी पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मामला यूपी के मैनपुरी में स्थित करहल गेट चौकी का है। सप्ताह भर पहले दो बहने गांव मे हुए एक झगड़े की शिकायत लेकर पहुंची थीं। पुलिसवाला उनकी शिकायत दर्ज करने की बजाय खाट पर लेटे-लेटे ही उन्हें गलत हरकत करने लगा।
आरोपी ने किया इंकार
आरोपी पुलिसवाले की पहचान ईश्वरी प्रसाद के रूप में हुई है जिसने अपने बचाव में पूरी घटना को ही गलत करार दे दिया। पुलिसवाले के अनुसार लड़कियां उसके पास आईं और कहने लगीं की किसी व्यक्ति ने उनके सलवार का नाड़ा खींचने की कोशिश कर उनके साथ गलत व्यवहार किया है। इसे लेकर उसने लड़कियों से कहा कि इस तरह के कपड़े आज कल कोई नहीं पहनता। आरोपी पुलिसवाले के अनुसार “इसके बाद मैंने दोनों को उनका हाथ पकड़ते हुए जाने के लिए कहा।”
बसपा ने की निंदा
इधर बहुजन समाज पार्टी ने इस घटना की निंदा करते पार्टी के ट्विटर एकांउट पर लिखा है “मैनपुरी में एक पुलिसकर्मी के घिनौनी करतूत से पूरा पुलिस महकमा एक बार फिर शर्मशार हुआ है।”
मैनपुरी में एक पुलिसकर्मी के घिनौनी करतूत से पूरा पुलिस महकमा एक बार फिर शर्मशार हुआ है,दो बहनों को थाने में छेड़ते हुए पुलिसकर्मी की करतूत pic.twitter.com/nI8pOYdtSB
— Bahujan Samaj Party (@BspUp2017) 4 June 2017