Advertisement

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री के सामने जहर खाने वाले कारोबारी की मौत, नोटबंदी-GST से था परेशान

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के सामने जहर खाने वाले ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत हो...
उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री के सामने जहर खाने वाले कारोबारी की मौत, नोटबंदी-GST से था परेशान

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के सामने जहर खाने वाले ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत हो गई है। मृतक का आरोप था कि वह  नोटबंदी और जीएसटी की वजह से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

शनिवार को देहरादून के प्रदेश भाजपा मुख्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रकाश पांडे नाम का यह व्यक्ति जनता मिलन कार्यक्रम में जहर खाकर पहुंच गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, देहरादून के भाजपा कार्यालय में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल जनता की शिकायतें सुन रहे थे। तभी वहां ये कारोबारी फरियादी के रूप में पहुंचा। उसने अपना नाम प्रकाश पांडे बताया, जो हल्द्वानी में ट्रांसपोर्टर का काम करता है। हल्द्वानी में वह सिद्धि विनायक ट्रांसपोर्टर कंपनी चलाता है।

मृतक ने आरोप लगाया था कि जीएसटी और नोटबंदी ने उसका कारोबार ठप कर दिया है। वह कर्ज में डूब गया है। उसने कहा, “मुझे नोटबंदी और जीएसटी ने बर्बाद कर दिया है। इसलिए मैंने जहर खा लिया।”

पांडे ने कहा था, “पिछले पांच वर्षों से मैं सरकार तक अपनी समस्या पहुंचाना चाहता हूं, लेकिन मुख्यमंत्री किसी काम के नहीं हैं… वह किसी की नहीं सुनते हैं। मेरी तरह (नोटबंदी और जीएसटी की वजह से कर्जदार हुए) और भी कई लोग हैं।”

अपनी कहानी बताते-बताते वह गिर गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे दून अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे आईसीयू में रखा गया। कृषि मंत्री उनियाल के मुताबिक, कारोबारी ने पार्टी कार्यालय में आने से पहले जहर का सेवन किया था।

इधर अस्पताल के डॉक्टरों ने पांडे की हालत को गंभीर बताते हुए निरीक्षण में रखा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad