Advertisement

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, जितिन जोशी और कमल चौहान बने टॉपर

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 19 अप्रैल को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए...
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, जितिन जोशी और कमल चौहान बने टॉपर

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 19 अप्रैल को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर आवश्यक विवरण दर्ज कर देख सकते हैं। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में जितिन जोशी और कमल चौहान संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं।

UBSE बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम जारी किया। छात्र ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या या पंजीकरण संख्या के माध्यम से परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड ने 4 जनवरी को जारी की थी।

ऑनलाइन स्कोरकार्ड केवल अस्थायी (प्रोविजनल) होगा। मूल अंक पत्र (मार्कशीट) छात्रों को कुछ दिनों बाद उनके संबंधित स्कूलों से प्राप्त होंगे। मूल मार्कशीट में छात्रों से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी और विषयवार अंक दर्ज होंगे।

पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। पहली बार बोर्ड ने परीक्षा फरवरी में शुरू कर मार्च में समाप्त की थी। उन परीक्षाओं के परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किए गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad