बता दें कि जस्टिस जोसेफ और जस्टिस वीके बिष्ट की बेंच ने गत 22 अप्रैल को उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश दिया था। ऐसा ऐतिहासिक फैसला सुनाने से पहले जस्टिस जोसेफ ने केंद्र सरकार के खिलाफ कई सख्त टिप्पणियां भी की थीं। जस्टिस जोसेफ को दिलीप बी भोसले की जगह पर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। वहीं जस्टिस भोसले को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर तबादला कर दिया गया है। 57 साल के जस्टिस जोसेफ मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। उन्होंने कानून की पढ़ाई गवर्मेंट लॉ कॉलेज, एर्नाकुलम से की है। 1983 में जोसेफ ने केरल हाईकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस शुरू कर दी। 2004 में केरल हाईकोर्ट के जज के रूप में उनकी नियुक्ति हुई थी, बाद में उनका उत्तराखंड ट्रांसफर हो गया। 2014 में जोसेफ ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यभार संभाला।
उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश देने वाले चीफ जस्टिस जोसेफ का तबादला
उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस के एम जोसेफ का तबादला आंध्र प्रदेश हो गया है। वे अब आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement