Advertisement

'गंगा मइया की कृपा से नहीं फैलेगा कोरोना'- उत्तराखंड कुंभ पर सीएम रावत बोले, 102 लोग निकल गए पॉजिटिव

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा...
'गंगा मइया की कृपा से नहीं फैलेगा कोरोना'- उत्तराखंड कुंभ पर सीएम रावत बोले, 102 लोग निकल गए पॉजिटिव

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है और पूरे कोविड काल के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। इस बीच एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें सोशल डिस्टेंसिंग की दुहाई दे रही है और लोगों से कम-से-कम बाहर निकले के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला का आयोजन किया गया है। सोमवार को शाहीस्नान हुआ जिसमें कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी।

आलम ये हुआ की पहले तो अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद अब शाहीस्नान के लिए आए श्रद्धालुओं का जब कोरोना जांच हुआ तो 102 लोग संक्रमित पाए गए। दिलचस्प बात ये है कि राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा था कि कुंभ मेला सुपर स्प्रेडर नहीं है। वहीं, अब कुछ महीने राज्य के मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि गंगा मइया की कृपा से कोरोना नहीं फैलेगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि कुंभ मेले का मरकज और जमात से तुलना करना गलत है।

उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच कुंभ मेला के आयोजन से केंद्र और राज्य सरकार की जमकर फजीहत हो रही है। बुद्धिजीवी वर्ग और सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपना गुस्सा निकालते हुए पूछ रहे हैं कि मरकज वालों ने कोरोना फैलाया था और ये शाहीस्नान वाले क्या कर रहे हैं। दरअसल, इस भीड़ में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग दिख रहा है और ना ही किसी के चेहरे पर मास्क।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad