एक ओर जहां बैंक खातों से लेकर मोबाइल नंबर तक हर जगह आधार अनिवार्य होता जा रहा है। वहीं, उत्तराखंड के एक गांव में इसे लेकर एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। आधार कार्ड के पंजीकरण के दौरान यहां सभी गांव वालों की जन्मतिथि 1 जनवरी कर दी गई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तराखंड के हरिद्वार से 20 किलोमीटर दूर गेनीड़ी खाता गांव के सभी करीब 800 निवासियों की उनके आधार कार्ड पर एक ही जन्म तिथि प्रिंट की गई है। निवासियों ने दावा किया कि वोटर कार्ड और राशन कार्ड देने के बावजूद आधार कार्ड में ये गलती की गई है।
Uttarakhand: Over 800 people in Haridwar's Gaindi Khata village have 1st January as their date of birth on their #Aadhar cards. pic.twitter.com/pyUcc60A0B
— ANI (@ANI) October 28, 2017
किसी व्यक्ति के लिए वर्तमान समय का सबसे जरूरी सरकारी दस्तावेज बनाते समय हुई इस तरह की गड़बड़ी के बारे में हरिद्वार के एसडीएम ने कहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए यह मामला हमारे नोटिस में आया है। मामले की जांच करेंगे और जिन्होंने भी यह गड़बड़ की है, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें ये पहली बार नहीं है जब आधार कार्ड के पंजीकरण के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर इस तरह का मामला सामने आया है। इससे पहले भी अगस्त में, आगरा जिले के तीन गांवों के निवासियों के साथ भी ऐसा ही हुआ था। सभी की जन्मतिथि 1 जनवरी कर दी गई थी।