Advertisement

यूपी: बीजेपी की महिला नेता ने पुलिसवाले को मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के बरेली में बीजेपी की एक महिला नेता पर पुलिसवाले को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। महिला...
यूपी: बीजेपी की महिला नेता ने पुलिसवाले को मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के बरेली में बीजेपी की एक महिला नेता पर पुलिसवाले को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। महिला नेता की इस हरकत का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हो गया है। जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार (13 फरवरी) की रात की है।

टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, बीजेपी की जिला मंत्री ज्योति मिश्रा ने नकटिया चौकी पर एक सिपाही विपिन चौहान को थप्पड़ मार दिया। महिला नेता ज्योति मिश्रा के साथ थाने में करीब 8-10 लोग भी पहुंचे थे, जिन पर सिपाही को चौकी में ही बुरी तरह पीटने का आरोप है।


हालांकि, सिपाही पर भी मौका पाकर महिला नेता पर हाथ उठाने का आरोप लगा है। पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है। इस मामले में महिला नेता ज्योति मिश्रा और सिपाही विपिन चौहान दोनों के ही खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं।

वहीं, एसपी सिटी रोहित सिंह ने मीडिया को बताया कि दो पक्ष आपस में लड़ रहे थे, दोनों ही पक्षों को चौकी पर लाया गया, इस बीच एक पक्ष के समर्थन में बीजेपी नेता और उनके कुछ 8-10 समर्थक चौकी पर आए और बातचीत के दौरान गहमागहमी जब हुई तो उसमें महिला नेता ने पुलिस के एक सिपाही को थप्पड़ मार दिया।

देखें वीडियो-

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad