Advertisement

चेन्नई: नकल करती पकड़ी गई छात्रा की खुदकुशी पर यूनिवर्सिटी में हंगामा

तमिलनाडु की सत्यभामा यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने परीक्षा में कथित तौर पर नकल करते हुए पकड़े जाने के...
चेन्नई: नकल करती पकड़ी गई छात्रा की खुदकुशी पर यूनिवर्सिटी में  हंगामा

तमिलनाडु की सत्यभामा यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने परीक्षा में कथित तौर पर नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद आत्महत्या कर ली। छात्रा के सुसाइड से नाराज छात्रों ने यूनिवर्सिटी में हंगामा शुरु कर दिया है। छात्रों ने कॉलेज परिसर में आगजनी करते हुए जोरदार प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के बाद वहां पढ़ने वाले छात्रों ने कॉलेज परिसर में हिंसा की और हॉस्टल में रखे सभी फर्निचर और अपने गद्दों को आग के हवाले कर दिया। छात्रों के हंगामे के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसबल और फायरब्रिगेड को छात्रों ने कॉलेज में अंदर नहीं घुसने दिया। हालांकि बाद में किसी तरह आग बुझाई गई।

फायरब्रिगेड के कर्मचारियों के मुताबिक, हॉस्टल में लगाई गई आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि छात्रों ने फायरब्रिगेड कर्मियों को विश्वविद्यालय के कैंपस में घुसने नहीं दिया। बाद में विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस को तैनात किया गया, जिससे हिंसा और ना भड़के।


 


 

छात्रों का आरोप है कि नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद एक प्रोफेसर ने छात्रा को बेइज्जत किया था, जिसकी वजह से उसने सुसाइड कर लिया।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें ऐसा मालूम चला है कि मृतक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा गया था, जिसके बाद निरीक्षक ने उसे हॉल से निकाल दिया। वो आंध्र प्रदेश से थी और इसी राज्य से आए छात्रों ने हिंसा फैलाई। अब हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad