मुंबई के परेल-एलफिंस्टन रोड के फुट ओवर ब्रिज पर शुक्रवार सुबह बारिश के दौरान ज्यादा भीड़ होने से भगदड़ मच गई, जिससे एक बड़ा हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि वेस्टर्न रेलवे के अफसर इस मामले की जांच करेंगे।
यह हादसा सुबह साढ़े दस बजे के आसपास का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से हादसे में घायल हुए लोगों को केईएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद से फुटऑवर ब्रिज को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई में भारी बारिश के दौरान भगदड़ की वजह से फुट ओवर ब्रिज की रेलिंग टूटकर गिर गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।
इस घटना की जानकारी देते हुए सीपीआरओ वेस्टर्न रेलवे रवींद्र भाकड़ ने बताया कि बारिश की वजह से फिसलन हो रही थी, जैसे ही ट्रेन आई तो उसमें चढ़ने के लिए सबसे आगे खड़ा आदमी फिसला, जिसके बाद पीछे वाले भी गिरते चले गए। उन्होंने बताया कि वैसे तो सुबह-सुबह ही भारी भीड़ ट्रेनों के जरिए निकल जाती है, लेकिन राम नवमी और तेज बारिश की वजह से लोग आज यहां इकट्ठे हो गए थे।
देखिए मुंबई ब्रिज हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो-
#ElphinstoneStampede: Why Are Stampede Deaths Common In India? https://t.co/T10MC1BvAU (Warning: video could be disturbing) pic.twitter.com/xhkoRxtyfH
— Outlook Magazine (@Outlookindia) September 29, 2017
#Elphinstone Station Tragedy: Why Are Stampede Deaths Common In India? https://t.co/T10MC1BvAU (Warning: video could be disturbing) pic.twitter.com/wlAOKkkzSc
— Outlook Magazine (@Outlookindia) September 29, 2017
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे हर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देगा। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार भी हर मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा अलग से देगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा गंभीर रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति को 1 लाख रुपये और मामूली घायल लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
वहीं, मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बताया कि केईएम अस्पताल में खून की कमी है, इसके लिए मुंबई पुलिस ने लोगों से मदद मांगी है। अस्पताल में A निगेटिव, B निगेटिव, AB निगेटिव खून की कमी है।
A -ve, B -ve and AB -ve blood is required in KEM hospital for those injured in #Elphinstone stampede . Please contact the blood bank at KEM
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 29, 2017