कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी गुजरात के लोगों से किए गए वादों को पूरा करेगी और उन्हें भाजपा के ‘‘डबल इंजन’’ के ''धोखे'' से बचाएगी।
गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, युवाओं को 10 लाख नौकरी, किसान की कर्जमाफी 3 लाख तक। हम गुजरात के लोगों के लिए किए गए 'कांग्रेस ना 8 वचन' को पूरा करेंगे।"
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "भाजपा के 'डबल इंजन' के धोखे से बचाएंगे, राज्य में 'बदलाव का त्योहार' मनाएंगे।" बता दें कि गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होगा जिसमें कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश करेंगे। 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने कुल 182 सीटों में से 77 सीटें जीती थीं।