सरकार की शराब नीति को चुनौती देने वाली अनूप एमएस की रिट याचिका पर एक खंडपीठ ने हाल ही में यह फैसला सुनाया। न्यायालय ने कहा, पीना है या नहीं पीना है। यह अनूप की दुविधा है। उन्होंने पीने को चुना।
खंडपीठ ने साथ ही कहा, उन्होंने दावा किया है कि शराब को प्रतिबंधित करना नागरिकों को दिये गये मौलिक अधिकारों का हनन है। इस महीने की 12 जनवरी को दिये आदेश में न्यायालय ने कहा है, ऐसा है क्या? हमारा उत्तर है: नहीं। भाषा