Advertisement

राजधानी दिल्ली में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी क्लासेज की छुट्टी का ऐलान, जानें कब तक रहेगा विंटर वैकेशन

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 5वीं क्लास तक के बच्चों की सर्दियों की...
राजधानी दिल्ली में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी क्लासेज की छुट्टी का ऐलान, जानें कब तक रहेगा विंटर वैकेशन

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 5वीं क्लास तक के बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। दिल्ली सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

सरकार के आदेश के अनुसार, एक जनवरी से 15 जनवरी तक नर्सरी से 5वीं क्लास तक के बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। दिल्ली सरकार के मुताबिक एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच इन क्लासेज की ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह की पढ़ाई नहीं होगी। इसको लेकर दिल्ली सरकार ने सर्कुलर जारी किया है। हालांकि दिल्ली में नर्सरी से 5वीं क्लास के बच्चों के लिए स्कूल अभी भी बंद ही हैं।

जानकारी के मुताबिक, वहीं दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों के एक बार फिर से बंद होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक अगर दो दिन तक कोरोना संक्रमण दर 0.5 फीसदी या उससे ज्यादा रहती है को यलो अलर्ट जारी किया जाएगा। यलो अलर्ट जारी होने के बाद स्कूल कॉलेज समेत कई जगहों पर पाबंदिया लगा दी जाएंगी।

बता दें कि पिछले 24 घंटें में दिल्ली में कोरोना के 331 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक शख्स की इससे जान चली गई है। हालांकि 144 लोग इससे ठीक भी हुए हैं। 9 जून के बाद 24 घंटे में आए अब तक के ये सबसे ज्यादा मामले हैं। अगर एक्टिव केस की बात करें तो राजधानी में अभी एक्टिव केस की संख्या 1289 है, जो कि पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा है। वहीं, संक्रमण की दर 0.68 रही, जिसके बाद माना जा रहा है कि सरकार स्कूलों को भी जल्द बंद करने का फैसला ले सकती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad