Advertisement

उत्तर प्रदेश: आधार कार्ड ना होने की वजह से एक महिला की भूख से मौत

झारखंड में आधार कार्ड ना होने की वजह से 11 साल की एक लड़की की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली में भी ऐसा...
उत्तर प्रदेश: आधार कार्ड ना होने की वजह से एक महिला की भूख से मौत

झारखंड में आधार कार्ड ना होने की वजह से 11 साल की एक लड़की की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यहां एक महिला भूख से मर गई क्योंकि वह पांच दिन से बीमार थी। राशन की दुकान पर उसके पति को राशन देने से इनकार कर दिया गया क्योंकि उसके पास महिला का आधार कार्ड या बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट नहीं था।


हालांकि, सरकार ने कहा था कि राशन की दुकानों को कहा गया है कि आधार ना होने पर राशन देने से मना नहीं किया जा सकता।

बता दें कि इससे पहले झारखंड के सिमडेगा जिले में 11 साल की लड़की कथित रूप से भूख से तड़प-तड़प कर मर गई थी क्योंकि उसका परिवार राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करा पाया जिसके चलते पिछले आठ महीने से उन्हें सस्ता राशन नहीं मिल रहा था। परिवार का कहना था कि कोयली देवी की इस लड़की ने 8 दिन से खाना नहीं खाया था, जिसके चलते बीते 28 सितंबर को भूख से उसकी मौत हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad