दिल्ली की सार्वजनिक बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना भाई दूज के दिन मंगलवार से शुरू हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और अर्थव्यवस्था में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने की ओर यह एक ऐतिहासिक कदम है। केजरीवाल ने यह भी ऐलान किया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में 13 हजार मार्शलों की तैनाती भी होगी, जिसके लिए भर्तियां हो चुकी हैं।
महिलाओं को मुफ्त यात्रा योजना का लाभ उठाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में गुलाबी टिकट दिए जाएंगे। दिल्ली सरकार जारी किए गए गुलाबी टिकटों की संख्या के आधार पर परिवाहकों को भुगतान करेगी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह से दिल्ली में महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त हो गई है। महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और अर्थव्यवस्था में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने की ओर ये एक ऐतिहासिक कदम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिंक टिकट...दिल्ली परिवार की सभी बहनों को इस भाई की ओर से भाई दूज की ढेरों शुभ कामनायें। आप सुरक्षित रहें, ख़ूब तरक़्क़ी करें। महिलायें आगे बढ़ेंगी, तभी देश आगे बढ़ेगा।’’
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और राष्ट्रीय राजधानी की अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका बढ़ेगी। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली की बसों में आज से महिलाओं के लिए मुफ़्त यात्रा शुरू हो गई है.... बधाई हो दिल्ली! महिला सुरक्षा के साथ साथ ये क़दम दिल्ली की अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ाएगा...आप सभी को भाई-दूज की शुभकामनाएँ. भाई बहनों के बीच प्यार और बढ़े...।’’
सोमवार रात को, सरकार ने मंगलवार से मुफ्त यात्रा योजना को लागू करने के लिए एक अधिसूचना जारी की। यह सुविधा नोएडा-एनसीआर में भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा यह हवाई अड्डे के लिए चलने वाली सेवाओं और डीटीसी और क्लस्टर ऑपरेटरों द्वारा संचालित अन्य विशेष सेवाओं में भी उपलब्ध होगी।
फ्री सफर के लिए ये हैं शर्तें
-फ्री सफर करने के लिए महिलाओं को गुलाबी रंग का सिंगल जर्नी पास लेना होगा। यह पास कंडक्टर से ही मिलेगा। इसके लिए महिला सवारी को कोई पैसा नहीं देना है। दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली कोई भी डीटीसी (एसी, नॉन एसी), कलस्टर बस में सफर फ्री होगा।
-यह मुफ्त सफर दिल्ली-एनसीआर में चलनेवाली सभी डीटीसी और कलस्टर बसों में मिलेगा। इसके लिए महिला का दिल्ली की होना जरूरी भी नहीं है। दिल्ली-एनसीआर एरिया में सभी महिलाओं के लिए यह सफर फ्री ही है। यह स्कीम फिलहाल मार्च 2020 तक लागू रहेगी।
13 हजार मार्शलों की तैनाती
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के प्रति वचनबद्ध है और इसके तहत 29 अक्टूबर तक दिल्ली की बसों में मार्शलों की संख्या बढ़ाकर तकरीबन 13 हजार कर दी जाएगी। केजरीवाल ने त्यागराज स्टेडियम में नवनियुक्त मार्शलों के एक एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘आज मैं आप सभी को यह सुनिश्चत करने की जिम्मेदारी सौंपना चाहता हूं कि हर सरकारी बस में महिलाएं सुरक्षित महसूस करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ यात्रा कर सकें।’’ केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली की बसों में मार्शलों की मौजूदा संख्या 3400 है। उन्होंने कहा, ‘‘भाईदूज के पावन पर्व पर बसों में मार्शलों की संख्या बढ़ाकर लगभग 13 हजार कर दी जाएगी। हम शहर में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे लगता है कि बसों में मार्शलों की संख्या में ऐसी बढ़ोत्तरी दुनिया के किसी भी शहर में नहीं की गई होगी।’’