मध्यप्रदेश के सतना में बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर बिछे कालीन पर लिटाने का मामला सामने आया है। आज सतना के नागौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई महिलाओं का ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद इन महिलाओं को बेड की जगह जमीन पर सुलाया गया।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना अमानवीय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि मैंने अधिकारियों को जांच के लिए कहा है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रुस्तम ने कहा कि डॉक्टर को हरदम संवेदनशील रहना चाहिए और कर्मचारियों को भी ज्यादा सतर्क होना चाहिए।
दूसरी ओर, सतना के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (सीएमएचओ) डीएन गौरतम ने कहा कि जब उन्होंने तहकीकात की तो उन्हें बताया गया कि कमरे की मरम्मत की जा रही थी और वहां मरीजों की संख्या ज्यादा थी। इसी कारण से महिलाओं को जमीन पर बिछे कालीन पर लिटाया गया। मरीजों को बेड देने के निर्देश दे दिए गए हैं।