अपने ही समुदाय के एक युवक से प्रेम संबंधों को लेकर नाराज एक भाई ने अपनी छोटी बहन की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाग उसने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया।
यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि 28 वर्षीय शाहनवाज की 18 साल की छोटी बहन एक बैंक कर्मी राजीव उर्फ राजू से पिछले एक साल से प्रेम करती थी। इसका पता चलने पर शाहनवाज ने अपनी बहन से कहा कि वह राजीव से संबंध खत्म कर दे। प्रवक्ता के अनुसार, भाई के विरोध के बावजूद बहन ने अपने प्रेमी राजीव से मिलना जारी रखा।
मंगलवार को शाहनवाज का इसी बात को लेकर बहन से झगड़ा हुआ। गुस्साए शाहनवाज ने घर के शेष सदस्यों को पहले एक कमरे में बंद कर दिया फिर बहन की उसी के दुपट्टे से कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, शाहनवाज के खिलाफ उसकी एक अन्य छोटी बहन ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।