Advertisement

तेलंगाना फार्मा फैक्ट्री विस्फोट: एक और शव मिला, मृतकों की संख्या 37 हुई

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज की फार्मा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मृतकों की...
तेलंगाना फार्मा फैक्ट्री विस्फोट: एक और शव मिला, मृतकों की संख्या 37 हुई

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज की फार्मा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई। 2 जुलाई 2025 को एक और शव मलबे से निकाला गया। कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 40 कर्मचारी इस हादसे में मारे गए। यह जानकारी द हिंदू की रिपोर्ट से मिली। 

यह विस्फोट 30 जून 2025 को सुबह 9:10 बजे पाशम्यलारम औद्योगिक क्षेत्र में हुआ। सिगाची इंडस्ट्रीज माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्यूलोज (MCC) बनाती है, जो दवा और खाद्य उद्योग में इस्तेमाल होता है। शुरुआत में इसे रिएक्टर विस्फोट माना गया, लेकिन बाद में कंपनी ने इसे एयर ड्रायर सिस्टम की खराबी बताया। 

हादसे में 143 कर्मचारी फैक्ट्री में थे। 37 शव अब तक मिल चुके हैं, लेकिन केवल चार की पहचान हो पाई - जगन मोहन, राम सिंह, शशि भूषण कुमार और ललनजीत। बाकी 33 शव बुरी तरह झुलसे होने के कारण पहचान मुश्किल है। इनकी पहचान के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब में डीएनए टेस्ट हो रहे हैं। 

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) मलबा हटाने में जुटे हैं। बारिश ने बचाव कार्य को और मुश्किल किया। 13 कर्मचारी अभी भी लापता हैं। 34 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये मुआवजे का ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपये मिलेंगे। 

हादसे की जांच में पता चला कि फैक्ट्री का फायर NOC खत्म हो चुका था। कर्मचारियों ने पहले भी सुरक्षा चिंताएं उठाई थीं। यह तेलंगाना का सबसे बड़ा औद्योगिक हादसा है। विपक्षी दल बीजेपी ने इसकी गहन जांच की मांग की। सिगाची ने अपनी फैक्ट्री को 90 दिनों के लिए बंद कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad