Advertisement

कोचिंग सेंटर में पानी भरने से मारे गए छात्रों के परिजन ने कहा, हम मुआवजे का क्या करेंगे, कार्रवाई हो

भारी बारिश के कारण यहां एक कोचिंग सेंटर के ‘भूतल’ में पानी भर जाने की वजह से जान गंवाने वाले तीन...
कोचिंग सेंटर में पानी भरने से मारे गए छात्रों के परिजन ने कहा, हम मुआवजे का क्या करेंगे, कार्रवाई हो

भारी बारिश के कारण यहां एक कोचिंग सेंटर के ‘भूतल’ में पानी भर जाने की वजह से जान गंवाने वाले तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों में से एक, नवीन दलविन का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया। दलविन का शव राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में उनके चाचा लिनु राज को सौंप दिया गया।

राज ने कहा, ‘‘हम शाम की उड़ान से उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान त्रिवेंद्रम ले जाएंगे। हमें घटना के बारे में रविवार की सुबह जानकारी मिली।’’ दलविन को एक प्रतिभाशाली छात्र के रूप में याद करते हुए उनके चाचा ने पिछले सप्ताह दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में आई बाढ़ की घटना पर जवाब मांगा।

दलविन (28) के परिवार में माता-पिता और छोटी बहन हैं। दलविन की मां कोच्चि में प्रोफेसर हैं। उन्होंने जब अपने बेटे के मौत की खबर सुनी तो उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

उनके पिता दलविन सुरेश सहायक पुलिस आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी छोटी बहन स्नातक की छात्रा है।

दलविन के चाचा लिनु राज ने 'पीटीआई-' को बताया, "हर किसी को उससे बड़ी उम्मीदें थीं। हमें रविवार सुबह इस घटना के बारे में पता चला और तब से घर में गम का माहौल है। उसकी मां इसे सहन नहीं कर पा रही है और अस्पताल में है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad