जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किए गए पर्यटक स्थलों के पार्कों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोला जा रहा है, ताकि पर्यटक उन स्थलों पर घूम सकें।
उपराज्यपाल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के नुनवान आधार शिविर का दौरा करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
श्रीनगर में बादामवारी पार्क, निगीन के पास डक पार्क और हजरतबल के पास तकदीर पार्क को भी पहले चरण में फिर से खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि इन आठ स्थानों को फिर से खोला जा रहा है और पर्यटक इन जगहों पर जा सकते हैं।
उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि जम्मू क्षेत्र में भी आठ स्थलों को फिर से खोला जाएगा।
उन्होंने बताया, “पहले चरण में आठ स्थलों को फिर से खोला जा रहा है। अगले चरण में कुछ अन्य स्थलों को फिर से खोला जाएगा।”