गुरुवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रक की चपेट में आने से पलट जाने से 12 कांवड़िये घायल हो गये। बताया जा रहा है कि यह घटना यूपी के कटियौली गांव के पास हुई।
अल्लाहगंज थाना प्रभारी प्रदीप शेरावत ने बताया कि कांवड़िये गंगा नदी के घाटिया घाट से पानी लेने के बाद गोला गोकरण नाथ जा रहे थे।
दो ट्रालियां ट्रैक्टर से बंधी थीं और उनमें से एक ट्रक के साइड से टकराने से पलट गई। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को ट्रॉली के नीचे से निकाला। शेरावत ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शेष कांवड़िये अपनी आगे की यात्रा पर निकल पड़े।