Advertisement

भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश, दो बांग्लादेशी को वापस भेजा गया

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि असम पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा और...
भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश, दो बांग्लादेशी को वापस भेजा गया

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि असम पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा और उन्हें वापस खदेड़ दिया।

शर्मा ने यह नहीं बताया कि दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को किस जिले से पकड़ा गया।

शर्मा ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम घुसपैठ पर कड़ी नजर रख रहे हैं। भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी रखते हुए, दो अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया और असम पुलिस ने उन्हें सीमा पार खदेड़ दिया।’’
 
दोनों घुसपैठियों की पहचान सबीहा चौधरी और ज्वेल हुसैन के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे सतर्क रहते हैं।’’

पिछले साल पड़ोसी देश में अशांति फैलने के बाद से असम से 210 से अधिक बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ा गया है। इसके अलावा बांग्लादेश के साथ लगने वाली राज्य की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad