पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अख्नूर सेक्टर के प्रगवाल एरिया में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से रविवार को देर रात करीब सवा एक बजे की गई फायरिंग में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए। तीन आम नागरिक भी घायल हुए हैं। 29 मई को ही दोनों देशो के (सैन्य संचालन महानिदेशक) डीजीएमओ को बीच के बीच सहमति बनी थी कि दोनों ही देश 2003 के सीजफायर समझौते का पूरी तरह से पालन करेंगे। इसके बाद भी पाकिस्तान ने यह हरकत की।
3 civilians injured in cross-border firing by Pakistan in Akhnoor, two BSF personnel have also lost their lives in the firing. More details awaited. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/7uW41ZytNp
— ANI (@ANI) June 3, 2018
पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा बीएसएफ़ की चौकी को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई फ़ायरिंग में बीएसएफ के एएसआई सत्य नारायण यादव और कॉन्सटेबल विनय कुमार पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज़ के दौरान ये दोनों जवान शहीद हो गए. इस गोलाबारी में पाकिस्तान की तरफ से 80 एमएम के मोर्टार और एमएमजी का भी इस्तेमाल किया गया. जिसमें एक महिला समेत तीन स्थानीय लोगों के भी घायल होने की ख़बर है। बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजरों की इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया।
इससे पहले पाकिस्तान द्वार सीजफायर के उल्लघंन के कारण कई गांवों के हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी थी।