कथित तौर पर फैले अफवाह की वजह से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में अपने घर पर पांच लोगों के एक समूह ने 45 वर्षीय दलित व्यक्ति पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद रविवार को यूपी के एक अस्पताल में पीड़ित दलित को भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। क्रूर वारदात कैमरे में कैद हो गया। समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “मैनपुरी का यह वीडियो सामने आया है जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कचौड़ी का ठेला लगाने वाले दलित युवक सर्वेश दिवाकर की लिंचिंग कर हत्या कर दी गई। दोषी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार।“
मैनपुरी का यह वीडियो सामने आया है जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कचौड़ी का ठेला लगाने वाले दलित युवक सर्वेश दिवाकर की लिंचिंग कर हत्या कर दी गई।
दोषी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार। @dgpup pic.twitter.com/H4xdLzNgWT
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 7, 2020
कथित तौर पर ये हमला एक अफवाह फैलने के बाद हुआ, जिसमें ये बातें कही जा रही थी कि दलित युवक ने अपनी बेटी को बेच दिया। बाद में पता चला कि दलित दिवाकर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से उन्होंने बेटी को अपने रिश्तेदार के साथ रहने के लिए भेजा दिया था। मारपीट के बाद, दलित युवक कई घंटों तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने कहा है कि वीडियो के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक गाँव में पुलिस की मौजूदगी में एक गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जो कथित तौर पर एक स्कूल शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने के बाद वहाँ पहुँचा था।