घने कोहरे की वजह से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ी दुर्घटना हुई है। बागपत में कोहरे की वजह से 18 से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। दुर्घटना की वजह से कई लोग घायल हैं, जिन्हें बागपत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आठ गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि कई क्षेत्रों में नए साल के पहले दिन ठंड का प्रकोप देखने को मिला। राजधानी दिल्ली में पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा भी छाया रहा। घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य हो गई और यातायात की रफ्तार भी प्रभावित हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली में 3 से 5 जनवरी के बीच बारिश का अनुमान जताया है।