राजभवन से लव ज़िहाद वाला कानून पर मुहर लग गयी और अब वो अध्यादेश बन गया है।और आज जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीये अध्यक्ष की प्रेस मे पूछा गया तो उल्टे पत्रकारो से सवाल किया की "लव जिहाद के बारे में जो आप हमसे पूछ रहे हो, कभी मुख्यमंत्री से पूछा कि बिजली उत्पादन के बारे में जानते हैं,कन्नौज में हमने सोलर प्लांट लगवाया था,आपने पूरे गांव की बिजली काट दी। सपा प्रमुख ने कहा की कानून बनाना ही है तो ऐसा कानून बना दो, जिससे कि किसानों की आय दोगुनी हो जाए, और जवानों को रोजगार मिल जाए और समाजवादी पार्टी लव जिहाद जैसे कानून का पूरा विरोध करती है,और आगे भी करेगी।
एक तरफ सरकार की योजना मे अन्तर जाति, अन्तर धार्मिक शादी को प्रोत्साहन राशि का चलन है तो लव ज़िहाद जैसे कानून का क्या औचित्य है।अखिलेश ने कहा हम प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ है की किसानों पर आज बड़ा अत्याचार हो रहा है,इन लोगों ने किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाया था,आज धान की जो लूट हुई है, उतनी बड़ी लूट कभी नहीं हुई,आज धान की कीमत हजार, ग्यारह सौ मिल रही है, और ऐसे किसानो के साथ सपा खडी है।योगी सरकार पर आरोप लगया की कोविड के आंकड़े छिपा रही है और इस खतरनाक आपदा के बारे मे जागरुक भी नही कर रही है। आज सपा के एक पूर्व सांसद और पूर्व विधायक ने पार्टी मे शामिल हुये।