उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चंदौसी से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी छोटेलाल दिवाकर व उनके बेटे की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। हत्या के पीछे मनरेगा के तहत बनाई जा रही सड़क का विरोध बताया जा रहा है। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। बता दें कि छोटेलाल दिवाकर ने 2017 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था।
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यमुना प्रसाद ने कहा, "मनरेगा के तहत कुछ काम किया जा रहा था, जिसके कारण कुछ विवाद हुआ। दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हम घटनास्थल पर पहुंचेंगे और मामले की अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे।"
परिवार के सदस्यों के मुताबिक, यह घटना उस दौरान हुई जब दिवाकर और उनका बेटा खेतों में टहलने के लिए गए थे। इसी दौरान एक हमलावर मोटरसाइकिल पर आया और दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मोटरसाइकिल को छोड़कर पैदल ही भाग गया। डबल मर्डर की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता गांव पहुंच गए हैं।
हत्या के तुरंत बाद बेहजोई पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले गांव की इस वारदात के बारे में एसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि हमलावरों के लिए एक मेनहंट लॉन्च किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।