उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी उथल-पुथल सामने आई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने बसपा और भाजपा को झटका दिया है। बसपा के लिए ये एक बेहद बड़ा झटका है। बसपा के छह विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही बीजेपी का एक विधायक सपा में शामिल हुआ है। लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में ये विधायक सपा में शामिल हुए हैं।
बसपा के विधायक असलम अली चौधरी, असलम राइन, हरगोविंद भार्गव, मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम सिंह बिंद, सुषमा पटेल ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है। इसके साथ ही एक बीजेपी विधायक राकेश राठौर भी सपा में शामिल हुए हैं।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों का कांग्रेस और बीजेपी के बारे में ये ही मानना है कि जो कांग्रेस है वो ही बीजेपी है और जो बीजेपी है वो ही कांग्रेस है।