आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए दावा किया कि अकेले महोबा जिले में ही एक ही घर में 4,271 मतदाता पंजीकृत पाए गए हैं।
आप सांसद ने यहां पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘कल मैंने आपको महोबा के दो घरों के बारे में बताया था जहां 243 और 185 वोट पाए गए, जो चौंकाने वाला था। आज, मुझे एक और मामला मिला है जहां एक ही घर में 4,271 मतदाता पंजीकृत हैं। अगर एक घर में 4,271 वोट हैं तो उस परिवार में लगभग 12,000 सदस्य होने चाहिए। किसी को तो इतना बड़ा परिवार ढूंढना ही होगा।’’