कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब एक साल से जारी किसानों के आंदोलन का असर उत्तर प्रदेश की ट्रेनों की आवाजाही पर दिखने लगा है। मुरादाबाद और बरेली में रेलवे ने ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रेलवे ने मुरादाबाद में दो और बरेली में दो ट्रेनों को रद्द किया है। ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सीएमआई जेके ठाकुर ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते मुरादाबाद और बरेली में दो-दो ट्रेनें रद्द की गई हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को टिकट का पैसा रिफंड करने के लिए पांच काउंटर खोले गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने बताया कि हमें ट्रेनों को खाली करने को कहा गया है। क्योंकि ट्रेन यहां से आगे नहीं जा सकती। मुझे अपना टिकट कैंसिल कराना पड़ा।
ये ट्रेनें हुईं रद्द
कानपुर-जम्मू तवी (04693)
हावड़ा-अमृतसर (03005)
गाजीपुर सिटी-वैष्णो देवी कटरा (04655)
वाराणसी-जम्मू तवी (02237)