Advertisement

उत्तर प्रदेश: मामूली विवाद में व्यक्ति ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में युवक ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी...
उत्तर प्रदेश: मामूली विवाद में व्यक्ति ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में युवक ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रोजा थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में रहने वाला डब्लू नाम का युवक बृहस्पतिवार को अपने छोटे भाई सोनू (25) की मोटरसाइकिल मांग कर ले गया था और शाम को जब वह वापस लौटा तो बाइक का इंडिकेटर टूटा हुआ था।

उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हो गया हालांकि परिजनों ने किसी तरह मामला शांत करवाया।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब सोनू सो रहा था तभी डब्लू ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि सोनू को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मीणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी डब्लू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad