उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान विधायक कमल मलिक को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। दरअसल, जब विधायक ढोलपुर गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। पिछले तीन दिनों से तालाब बनी सड़क पर विधायक को गंदे पानी में घुमाया और सड़क के हालात दिखाए। विधायक जी का हाथ पकड़कर ग्रामीण गंदे पानी में चलता रहा तो विधायक जी भी मजे से गंदे पानी में चलते रहे।
बता दें कि विधायक कमल मलिक ने विधानसभा चुनाव मिशन 2022 में विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर गांव गांव जा रहे है। चौथे दिन नानई गांव में ग्रामीणों ने विरोध कर पंचायत नहीं होने दी थी। वहीं, विधायक जब ढोलपुर गांव में समर्थकों के साथ पहुंचे तो ढोलपुर के लोगों ने एकत्र होकर विधायक जी को घेर लिया। गांव की सड़क पर गंदे पानी में ले गए। ग्रामीण ने हाथ पकड़कर कई चक्कर लगवाए तो विधायक जी भी मजे से गंदे पानी में चलते दिखाई दिए। जब ग्रामीणों ने काफी भला बुरा कहा तो गांव से पलायन करना ही मुनासिब समझा।
यहां देखें वीडियो-
चुनाव आए तो भाजपा नेता को गांव की याद आ गई।
गांव पहुंचे तो यूपी के हापुड़ से बीजेपी विधायक कमल मलिक को नाराज जनता ने सीवर के पानी में चलवाकर दर्द महसूस करवाया।
देखिए कैसे यूपी में विकास की गंगा बह रही है! pic.twitter.com/qNT5JhHJNs
— Uttarakhand Youth Congress (@IYCUttarakhand) July 30, 2021
बता दें कि ढोलपुर के गांव में सड़क पर गंदे जलभराव में विधायक जी को घुमाने का वीडियो वायरल हुआ तो यह चर्चाओं का मुददा बन गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब विधायक से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। गांव के लोगों का विकास हमारा कर्तव्य है। लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे। खैर वीडियो तो वायरल हो चुका है, जिसकी वजह से विधायक जी की अच्छी खासी फजीहत हो रही है।