Advertisement

जानिए, क्या है बर्ड फ्लू को लेकर यूपी सरकार की तैयारी, जारी की एडवाइजरी

यूपी में बर्ड फ्लू ने दस्तक तो नहीं दी है पर उससे बचाव के सारे प्रयास सरकार ने शुरू कर दिया है एडवाइजरी...
जानिए, क्या है बर्ड फ्लू को लेकर यूपी सरकार की तैयारी, जारी की एडवाइजरी

यूपी में बर्ड फ्लू ने दस्तक तो नहीं दी है पर उससे बचाव के सारे प्रयास सरकार ने शुरू कर दिया है एडवाइजरी जारी कर के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं की संक्रमित राज्यों से पोल्ट्री उत्पाद उत्तर प्रदेश की सीमा में न आ पाए, अगर ऐसा हो तो इसे तत्काल रोक लगाए।

मुर्गी, अंडों की आवा जाही खुले वाहनों से ना किया जाए इनकी बीट इत्यादि बाहर निकले सभी देखे।कुकुट उत्पाद विक्रय वाले बाजारों को हफ्ते में एक दिन बंद रखा जाए और बाजारों को साफ सुथरा भी रखा जाए और सूची बनाई जाए।बायोसिक्योरिटी के उपाय बर्ड सेंचुरी, वाटर बॉडीज, ऐसे पार्क जहां प्रवासी पक्षी जंगली पक्षियों का आवागमन हो उनकी सूची बनाई जाए, संक्रमण फैलने से रोकने के लिए आवश्यक ।रैपिड रिस्पांस टीम को सक्रिय कर प्रतिदिन निरीक्षण कराया जाए और निदेशालय पशुपालन विभाग को शाम 5 बजे तक रिपोर्ट भेजी जाए ,पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट और फेस मास्क उपलब्ध हैं साथ ही दवाइयां भी उपलब्ध हों हर जिले में।जलाशयों के किनारे आने वाले प्रवासी पक्षियों और कुक्कुट फार्म में सख्त निगरानी के निर्देश।सीरो सर्विलांस कार्य को प्रभावी तरीके से जारी रखा जाए, पक्षियों की।अस्वाभाविक मृत्यु पर तत्काल मुख्यालय को सूचित किया जाए।

मृत पक्षी को परीक्षण हेतु नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीसिस भोपाल भेजा जाए ।सिरम सैंपल, नेजल स्वाब ट्रैकुअल,स्वाब सैंपल बरेली की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैब में भेजा जाए, निगरानी करते हुए अधिक से अधिक सैंपल परीक्षण हेतु भेजे।सभी जनपदों में वाटर बॉडीज के आसपास और पोल्ट्री फार्म के ऊपर सतर्क दृष्टि रखी जाए और पोल्ट्री फार्म का निरंतर निरीक्षण कराया जाए।

इस एडवाइजरी के साथ ,यूपी में बढ़ते हुए बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं ।यूपी के अन्य राज्यों से जुड़े हुए सीमाओं को सील कर दिया है ।कोई भी पोल्ट्री फार्म मुर्गी अंडे इन सब की आवाजाही पर रोक लगा दी है। सबसे खास बात उन्होंने किया है चिड़ियाघर में पक्षियों पर निगाह रखने के लिए कहा है ।संगम में आने वाले साइबेरियन प्रवासी पक्षियों पर नजर रखी जाए और माघ मेले में चल रहे पक्षियों को दाना खिलाने के वक्त भी ध्यान रखने और उन्हें श्रद्धालुओं को जागरूक रहने के लिए कहा गया है।

अब तक वैसे तो यूपी में कोई केस नहीं है लेकिन कानपुर, सोनभद्र ,झांसी और बुंदेलखंड क्षेत्र से 50 पक्षियों के मरने की खबरें आई है ।इन सब को देख कर के राजधानी लखनऊ में कंट्रोल रूम बना दिया है इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली को खास तौर पर इस तरह के मामलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों की बैठक में एक समीक्षा की और सरकार ने अब एडवाइजरी जारी कर दिया है कि बर्ड फ्लू को लेकर के किस तरह की कार्रवाई होगी और किस तरह से ध्यान रखना है ।लेकिन इस बर्ड फ्लू के आते ही पोल्ट्री फार्म का धंधा बहुत ही गिर गया है उनके लिए मुश्किलों का सबब बन गया है जो इस पोल्ट्री फार्म के बिजनेस से जुड़े हुए है।लेकिन बर्ड फ्लू का कहर यूपी में ना पड़े इसके लिए सरकार ने जरूरी सभी व्यवस्थाएं पहले से ही करनी शुरू कर दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad