उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। युवक ने सीएम हाउस के बाहर जहर खाकर जानदेने की कोशिश की, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शख्स का नाम विमलेश कुमार बताया जा रहा है जो मैनपुर जिला निवासी है। उन्होंने सपा नेता पर उनके खेत और जमीन कब्जा करने का आरोप लगते हुए आत्महत्या करने की कोशिश की थी। हालाकि युवक ने नेता का नाम नहीं बताया।
पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सपा नेता ने उसका खेत और जमीन बेच दी। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि वो डीएम, एसडीएम के पास भी गया, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। वह परेशान होकर दो बार सीएम हाउस भी गया, लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
युवक ने बताया कि तीसरी बार सीएम हाउस आया था और मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था, लेकिन मिल नहीं पाया। उसने बताया कि उसे कहा गया था कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।