Advertisement

दलित बच्‍ची की परछाई क्‍या पड़ी, बुरी तरह पीट डाला

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दलित लड़की को सिर्फ इस बात के लिए बुरी तरह पीटा गया क्‍योंकि उसकी परछाई दूसरों पर पड़ गई।
दलित बच्‍ची की परछाई क्‍या पड़ी, बुरी तरह पीट डाला

जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर गनेशपुरा गांव में 11 वर्षीय दलित लड़की की कथित तौर पर उच्चजाति के लोगों ने छाया पड़ने की वजह से खूब पीटा। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे ने बताया कि दलित लड़की और उसके परिजन की शिकायत पर गांव के दबंग परिवार की महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, धारा 341, धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि 13 जून को उसकी बेटी लक्ष्मी गांव के सार्वजनिक हैंडपंप पर पानी भरने गयी थी। तभी वहां से गुजर रहे पूरन यादव पर लड़की की छाया पड़ने की बात को लेकर यादव परिवार की महिलाओं ने लड़की की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के बाद दबंगों ने धमकी दी कि यदि दोबारा लड़की हैंडपंप पर दिखाई दी तो उसे जान से मार दिया जायेगा। पांडे ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पीडि़त बालिका के बयान के आधार पर विस्तृत जांच की जा रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad