Advertisement

विदेश में इलाज करा रहे सीएम पर्रिकर का वीडियो संदेश, 'जल्द लौटूंगा गोवा'

पिछले लम्बे समय से अपनी बीमारी का यूएसए में इलाज करा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक...
विदेश में इलाज करा रहे सीएम पर्रिकर का वीडियो संदेश, 'जल्द लौटूंगा गोवा'

पिछले लम्बे समय से अपनी बीमारी का यूएसए में इलाज करा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक वीडियो संदेश के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। उन्होंने कहा है कि कुछ हफ्तों में वह गोवा लौट आएंगे। उन्होंने इस वीडियो संदेश में कार्यकर्ताओं का उत्साह-वर्धन किया है और 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाने का आह्वाहन किया है।

यह वीडियो मैसेज भाजपा कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग में चलाया गया, जिसे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संबोधित किया था।

देखें, वीडियो-

बता दें कि पर्रिकर (62) को मार्च में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में वह इलाज के लिए यूएस चले गए। कांग्रेस ने पर्रिकर की अनुपस्थिति में पूर्ण कालिक मुख्यमंत्री नियुक्त करने की मांग की है। मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में तीन सदस्यीय कैबिनेट मंत्रियों की एडवायजरी कमेटी सरकार का रोजमर्रा का काम-काज देख रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad