Advertisement

किसानों के बकाए का भुगतान न करने पर चीनी मिल अधिकारियों पर मामला

किसानों के बकाए का कथित तौर पर भुगतान न करने के आरोप में दो चीनी मिल के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
किसानों के बकाए का भुगतान न करने पर चीनी मिल अधिकारियों पर मामला

पुलिस ने बताया कि किसानों की शिकायत के आधार पर बजाज शुगर मिल, भवानी और तितावी शुगर मिल के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला गन्ना अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि जिला मजिस्टेट डी के सिंह के निर्देश के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad