पहले मैच में धुआंधार खेल दिखाने वाली भारतीय बल्लेबाज़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में फ्लॉप रही। स्पिनरों की मददगार पिच पर आक्रामक अंदाज़ से खेलना बल्लेबाजों को भारी पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या की संघर्षपूर्ण पारी की बदौलत भारत ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। फिर वरुण चक्रवर्ती ने पंजा भी खोला। लेकिन इसके बावजूद भी भारत 19वें ओवर में तीन विकेट से मुकाबला हार गया।
सेंट जॉर्ज ओवल, गक्बेरहा में भारतीय टीम दूसरे टी20 मुकाबले में काफी धीमा खेली। पिछले दो मैचों में शतक जड़ने वाले संजू सैमसन खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। ओपनर अभिषेक शर्मा का खराब प्रदर्शन भी जारी रहा। पूरी पारी में सबसे सफल हार्दिक पंड्या ही रहे। अनुभवी हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन का योगदान दिया।
उन्होंने अपनी 45 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले ओवर से ही शिकंजा कसे रखा और शुरुआती चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट चटकाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। अक्षर ने 27 रन बनाए। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए।
वहीं, अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन, कोएट्जी, एडेन मारक्रम, पीटर, एंडिले सिमलाने ने एक-एक विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को ठीक-ठाक शुरुआत मिली लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जब वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने एक के बाद एक पांच विकेट झटक कर अफ्रीकी बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेला।
क्लासेन और मिलर जैसे बल्लेबाजों के आउट होने के बाद लगा जैसे दक्षिण अफ्रीका की टीम यह मुकाबला आसानी से हार जाएगी। लेकिन स्टब्स और कोईट्जी ने धैर्य बनाए रखा और 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस तरह चक्रवर्ती का पांच विकेट हॉल भी भारत के काम नहीं आया। अब 4 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।